Gas Explosion In Southern Russia
Gas Explosion In Southern Russia: मॉस्को। दक्षिणी रूस में एक आवासीय इमारत में गुरुवार को हुए गैस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्थानीय आपात सेवा से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह विस्फोट तड़के जॉर्जिया की सीमा से लगे कराचाय-चेर्केसिया क्षेत्र के चेर्केस्क शहर में हुआ। आपात सेवा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से पांच मंजिला इमारत की दो ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। रूसी कानून प्रवर्तन ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघनों के संदेह में आपराधिक जांच शुरू कर दी है।
इधर, उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ में दिवाली के मौके पर एक घर में मातम छा गया। घर के बाहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शख्स गैस सिलेंडर को लेने एजेंसी गया था। सिलेंडर लेकर घर के बाहर पहुंचने पर अचानक ब्लास्ट हो गया।