वाशिंगटन। अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस इंसान जेफ बेजोस के अंतरिक्ष यात्रा पर जाने को लेकर लोग चुटकी ले रहे हैं। 7 जून को ऐलान किया है कि वो अपने भाई के साथ 20 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगे। इस बीच, लॉन्चिंग से पहले बेजोस को पृथ्वी पर लौटने से रोकने के लिए एक ऑनलाइन याचिका सामने आई है। इसमें 41,000 लोगों ने दस्तखत किए हैं कि बेजोस को धरती पर आने से रोका जाए।
पढ़ें- Gold price today 2021 : सोना 9000 रुपये तक सस्ता, अ…
बता दें कि बेजोस के स्पेस स्टार्टअप ब्लू ओरिजिन के साथ इस लांचिंग के 20 जुलाई को होने की संभावना है। लेकिन चेंज डॉट ओआरजी पर लगी याचिका में हजारों लोग चाहते हैं कि उन्हें धरती पर लौटने की मंजूरी नहीं दी जाए। बेजोस द्वारा उनके भाई मार्क बेजोस के साथ अंतरिक्ष जाने की घोषणा के तीन दिन बाद ही दो याचिकाएं दाखिल की गईं।
पढ़ें- पिता ने बेटी की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किया ऐसा प्रयास.. ये प्यार बन ग…
ऑनलाइन याचिका की पहल ने जोर पकड़ा और महज 10 दिन में हजारों फॉलोअर्स लोग इस मुहिम से जुड़ गए। पहली याचिका में 23,000 लोगों के दस्तखत हैं जो चेंज डॉट ओआरजी पर है और दूसरी याचिका में 18,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। दूसरी याचिका शुरू करने वाले जोस ऑर्टिज ने कहा कि मानवता का भाग्य आपके हाथों में है।
पढ़ें- Case on Pornhub website : इस पोर्न वेबसाइट को बड़ा झटका.. सेक्स वी…
चेंज डॉट ओआरजी याचिका का टाइटल है – जेफ बेजोस को धरती पर लौटने की इजाजत नहीं मिले। इस याचिका में लिखा गया कि अरबपतियों को धरती या अंतरिक्ष में नहीं होना चाहिए। कुछ हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि उन्हें धरती पर वापस विशेषाधिकार होगा अधिकार नहीं, ये धरती जेफ बेजोस, बिल गेट्स और एलन मस्क जैसे लोगों को नहीं चाहती।
पढ़ें- नहीं रहीं प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा, कोरोना से हारी जिंदगी की जंग
बेजोस अपने भाई और ब्लू ओरिजिन की 2.8 करोड़ डॉलर में नीलाम एक सीट के विजेता के साथ न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में 11 मिनट की उड़ान भरेंगे। उन्हें एक गुंबद के आकार के कैप्सूल में बांधा जाएगा, जो रॉकेट बूस्टर के ऊपर होगा। एक पृथ्वी की सतह से 62 मील (100 किलोमीटर) ऊपर एक काल्पनिक सीमा तक पहुंचने के बाद कैप्सूल बूस्टर से अलग हो जाएगा और वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा। इसके बाद वह पैराशूट की मदद से पृथ्वी पर तैर लौट आएगा।
भारत, अन्य देशों के साथ समानता के आधार पर अच्छे…
6 hours ago