तुर्किये में मेयर की गिरफ्तारी के बाद ‘भड़काऊ’ पोस्ट करने के आरोप में 37 लोग हिरासत में |

तुर्किये में मेयर की गिरफ्तारी के बाद ‘भड़काऊ’ पोस्ट करने के आरोप में 37 लोग हिरासत में

तुर्किये में मेयर की गिरफ्तारी के बाद ‘भड़काऊ’ पोस्ट करने के आरोप में 37 लोग हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 04:06 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 4:06 pm IST

इस्तांबुल, 20 मार्च (एपी) तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बृहस्पतिवार को कहा कि अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ‘‘भड़काऊ’’ सामग्री साझा करने के आरोप में 37 लोगों को हिरासत में लिया है।

इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई है जिन्हें चुनाव में राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन का संभावित प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। हालिया समय में असहमति जताने वाली आवाजों पर देश में कार्रवाई तेज कर दी गई है।

लोकप्रिय विपक्षी नेता और एर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी की हिरासत के बाद इस्तांबुल तथा अन्य जगहों पर प्रदर्शन भड़क उठे। राजधानी अंकारा में छात्रों के प्रदर्शन के बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

इमामोग्लू को कथित भ्रष्टाचार और आतंकी संबंधों की जांच के तहत बुधवार को उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दो जिला मेयर सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियों को भी हिरासत में लिया गया।

गृह मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने घृणा या अपराध को बढ़ावा देने वाले भड़काऊ पोस्ट के लिए 261 सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है, जिनमें 62 ऐसे अकाउंट शामिल हैं जो विदेश में बैठे लोगों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि पुलिस और साइबर अपराध टीम के अभियान में कम से कम 37 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेने के प्रयास जारी हैं।

इमामोग्लू की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब उन्हें रविवार को होने वाले प्राइमरी में विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने की उम्मीद थी। पार्टी के नेताओं ने कहा है कि प्राइमरी तय योजना के अनुसार ही होगी।

अभियोजकों ने इमामोग्लू पर वित्तीय लाभ के लिए सरकारी अनुबंधों का अनुचित आवंटन करने समेत अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

एक अलग जांच में, अधिकारियों ने इमामोग्लू पर इस्तांबुल निगम चुनावों के लिए अग्रणी कुर्दिश संगठन के साथ साठगांठ करके प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके की सहायता करने का भी आरोप लगाया है। पीकेके को तुर्किये, अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि अधिकारी मेयर से कब पूछताछ शुरू करेंगे। बिना किसी आरोप के चार दिनों तक हिरासत में रखा जा सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि अगर इमामोग्लू पर औपचारिक रूप से पीकेके से संबंध होने का आरोप लगाया जाता है तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह किसी ‘‘ट्रस्टी मेयर’’ को नियुक्त किया जा सकता है।

एपी आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers