36 people killed in land clash between two tribes in Pakistan

Bloody Fight for Land : जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए खूनी झड़प, देखते ही देखते चली गई 36 लोगों की जान, जानें कहां हुआ इतना भयंकर संघर्ष

जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए खूनी झड़प, देखते ही देखते चली गई 36 लोगों की जान, 36 people killed in land clash between two tribes in Pakistan

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 08:37 AM IST
,
Published Date: July 29, 2024 8:10 am IST

पेशावर: 36 people killed in land clash  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में जमीन के एक टुकड़े के लिए दो कबाइली समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 36 लोग मारे गए और 162 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी कुर्रम जिले के बोशेरा गांव में पांच दिन पहले भीषण झड़पें शुरू हो गई थीं। इस गांव में पहले भी जनजातियों और धार्मिक समूहों के बीच घातक संघर्ष के साथ-साथ सांप्रदायिक झड़पें और आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

Read More : Paris Olympics Day 3 Schedule: भारत की झोली में आज आ सकते हैं तीन मेडल, रमिता और अर्जुन बाबुता से आस, इस देश के साथ भिड़ेगी पुरुष हॉकी टीम 

36 people killed in land clash पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पिछले पांच दिन में जनजातीय संघर्ष में 36 लोग मारे गए और 162 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आदिवासी बुजुर्गों, सैन्य नेतृत्व, पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से कुछ समय पहले बोशेरा, मलिकेल और डंडार इलाकों में शिया तथा सुन्नी जनजातियों के बीच समझौता कराया है। हालांकि, जिले के कुछ अन्य हिस्सों में गोलीबारी अभी भी जारी है। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि शेष क्षेत्रों में भी संघर्षविराम के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read More : School Close Update: ना बारिश, ना बाढ़… फिर भी यहां के स्कूलों को किया गया बंद, खुले दिखने पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp