मुतरे: 35 Passenger killed जिम्बाब्वे के पर्वतीय पूर्वी इलाके में शुक्रवार को ईस्टर तीर्थयात्रा पर जा रही एक बस खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
35 Passenger killed पुलिस ने बताया कि बस में 106 यात्री सवार थे और वह चिमानीमानी के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। सरकारी टीवी चैनल जेडबीसी ने कहा कि दुर्घटना जिम्बाब्वे के पूर्वी मनिकालैंड प्रांत के चिपिंगे के पास हुई। बस में जायन क्रिश्चियन चर्च के सदस्य सवार थे।
Read More: महिलाओं का बस किराया 50% माफ, बिजली-पानी भी फ्री देगी इस प्रदेश की सरकार
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
6 hours ago