बैंकॉक, 12 नवंबर (एपी) दक्षिणी चीनी शहर झुहाई में एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 62 वर्षीय चालक को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हमला था या फिर हादसा।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद से इलाके में निगरानी कड़ी कर दी गई है क्योंकि झुहाई एयरशो मंगलवार से शुरू हो चुका है।
पुलिस ने व्यक्ति की पहचान केवल उसके उपनाम फैन से की।
पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन ने सोमवार शाम को ‘कई’ पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी।
घटना से जुड़े एक वीडियो में अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को एक व्यक्ति पर ‘सीपीआर’ देते हुए देखा जा सकता है।
समाचार ब्लॉगर ली यिंग ने वीडियो साझा किया, जो ‘एक्स’ पर टीचर ली के नाम से जाने जाते हैं। वीडियो में दर्जनों लोग खेल परिसर में दौड़ने वाले ट्रैक पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे।
एक वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मेरा पैर टूट गया’।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया।
सिन्हुआ की खबर के अनुसार, शी ने अपराधी को कानून के अनुसार सजा देने की भी बात कही।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर चीन हादसा
38 mins ago