इजराइल में मोसाद मुख्यालय के पास बस स्टॉप पर ट्रक हमले में 35 लोग घायल |

इजराइल में मोसाद मुख्यालय के पास बस स्टॉप पर ट्रक हमले में 35 लोग घायल

इजराइल में मोसाद मुख्यालय के पास बस स्टॉप पर ट्रक हमले में 35 लोग घायल

:   Modified Date:  October 27, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : October 27, 2024/8:51 pm IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 27 अक्टूबर (एपी) इजराइली शहर तेल अवीव के पास एक ट्रक ने बस स्टॉप में टक्कर मार दी जिससे 35 लोग घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है। घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों ने यह जानकरी दी।

इजराइल पुलिस ने इसे एक हमला बताया और कहा कि हमलावर इजराइल का अरब नागरिक है।

यह टक्कर इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी के मुख्यालय के पास हुई।

तेल अवीव के उत्तर-पूर्व में रमत हशारोन शहर में, जब इजराइली एक सप्ताह की छुट्टी के बाद काम पर लौट रहे थे तो ट्रक एक स्टॉप पर एक बस से टकरा गया, जिससे कुछ लोग वाहनों के नीचे फंस गए।

मोसाद के मुख्यालय और एक सैन्य अड्डे के पास होने के अलावा, बस स्टॉप एक केंद्रीय राजमार्ग जंक्शन के भी करीब है।

इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है।

इजराइली पुलिस के प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने संवाददाताओं से कहा कि हमलावर को ‘निष्प्रभावी’ कर दिया गया है, लेकिन यह नहीं बताया कि हमलावर को मारा गया है या नहीं।

हमास और इस्लामी जिहाद से जुड़े छोटे आतंकवादी समूह ने संदिग्ध हमले की प्रशंसा की है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

एपी संतोष रंजन

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)