325 employees’ jobs permanently terminated: न्यूयार्क। अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी यानी जेपीएल ने बीते दिन एक ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में बताया गया कि वह बुधवार को अपने कर्मचारियों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नौकरी से निकाल देगी। छंटनी के तहत रोबोटिक अंतरिक्ष यान में विशेषज्ञता रखने वाली प्रयोगशाला अपने कर्मचारियों की संख्या में 5 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है।
325 employees’ jobs permanently terminated: ज्ञापन के अनुसार, इस छंटनी से ला कैनाडा फ्लिंट्रिज स्थित प्रयोगशाला में काम करने वाले लगभग 325 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। नासा की ओर से बताया गया है कि वह अपने बजट को नियंत्रित करने के लिए काफी सोचने और समझने के बाद कर्मचारियों की संख्या कम करने के कठिन निर्णय पर पहुंची है। सैकड़ों की संख्या में छंटनी करके अंतरिक्ष एजेंसी अपना खर्च कम करना चाह रही है।
325 employees’ jobs permanently terminated: JPL की निदेशक लॉरी लेशिन ने वित्त वर्ष 25 के बजट में कमी के चलते खर्चों में कटौती करने की जरूरत बताई। इससे JPL में छंटनी हुई और सभी कर्मचारियों को आज घर से काम करने के लिए कहा गया। इस साल JPL ने 530 कर्मचारियों और 40 ठेकेदारों की छंटनी की, जो कुल कार्यबल का 8 प्रतिशत है। प्रतिनिधि जूडी चू ने इस बजट कटौती को गलत ठहराते हुए नासा मिशनों के लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग की है।
🚨 LAYOFF ALERT – California 🇺🇸
NASA’s Jet Propulsion Laboratory (JPL), a federally funded research and development laboratory managed by Caltech, will be affected by approximately 325 layoffs, representing a 5% reduction in its workforce. https://t.co/CZhQLuxwz9
— The Layoff Tracker 🚨 (@WhatLayoff) November 12, 2024
नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक…
6 hours agoखबर नाइजीरिया भगदड़
7 hours ago