325 employees' jobs permanently terminated

Employees fired News: नौकरी से निकाले जायेंगे 325 कर्मचारी.. पिछले दिनों जारी हुआ था नोटिस, बताई जा रही फैसले के पीछे ये बड़ी वजह

325 employees' jobs permanently terminated JPL की निदेशक लॉरी लेशिन ने वित्त वर्ष 25 के बजट में कमी के चलते खर्चों में कटौती करने की जरूरत बताई। इससे JPL में छंटनी हुई और सभी कर्मचारियों को आज घर से काम करने के लिए कहा गया।

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 11:53 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 11:51 pm IST

325 employees’ jobs permanently terminated: न्यूयार्क। अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी यानी जेपीएल ने बीते दिन एक ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में बताया गया कि वह बुधवार को अपने कर्मचारियों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नौकरी से निकाल देगी। छंटनी के तहत रोबोटिक अंतरिक्ष यान में विशेषज्ञता रखने वाली प्रयोगशाला अपने कर्मचारियों की संख्या में 5 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है।

Read More: Illegal Paddy Seized: धान खरीदी से पहले जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग जगहों से जब्त किए 400 से भी ज्यादा अवैध धान की बोरी

325 employees’ jobs permanently terminated: ज्ञापन के अनुसार, इस छंटनी से ला कैनाडा फ्लिंट्रिज स्थित प्रयोगशाला में काम करने वाले लगभग 325 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। नासा की ओर से बताया गया है कि वह अपने बजट को नियंत्रित करने के लिए काफी सोचने और समझने के बाद कर्मचारियों की संख्या कम करने के कठिन निर्णय पर पहुंची है। सैकड़ों की संख्या में छंटनी करके अंतरिक्ष एजेंसी अपना खर्च कम करना चाह रही है।

325 employees’ jobs permanently terminated: JPL की निदेशक लॉरी लेशिन ने वित्त वर्ष 25 के बजट में कमी के चलते खर्चों में कटौती करने की जरूरत बताई। इससे JPL में छंटनी हुई और सभी कर्मचारियों को आज घर से काम करने के लिए कहा गया। इस साल JPL ने 530 कर्मचारियों और 40 ठेकेदारों की छंटनी की, जो कुल कार्यबल का 8 प्रतिशत है। प्रतिनिधि जूडी चू ने इस बजट कटौती को गलत ठहराते हुए नासा मिशनों के लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग की है।

Read More: SDM Transfer List 2024: दो SDM का ट्रांसफर.. सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश, संकल्प गौतम बने TDP के परियोजना अधिकारी, देखें सूची

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो