At least 31 killed as boat sinks in English Channel

बड़ा हादसा, नाव पलटने से 31 की मौत, हेलीकॉप्टर की मदद से की जा रही तलाश

At least 31 killed as boat sinks in English Channel इंग्लिश चैनल में डूबी नौका, कम से कम 31 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: November 25, 2021 1:15 am IST

पेरिस, 24 नवंबर (एपी) इंग्लिश चैनल में बुधवार को एक नौका डूबने से उसमें सवार ब्रिटेन जा रहे कम से कम 31 प्रवासियों की मौत हो गई। फ्रांस के गृह मंत्री ने इसे प्रवासियों की सबसे बड़ी त्रासदी करार दिया है।

पढ़ें- कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका, पूर्व सीएम सहित 12 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, थाम लिया इस पार्टी का हाथ

गृह मंत्री जेराल्ड दरमानिन ने कहा कि माना जा रहा है कि नौका पर 34 लोग सवार थे जिनमें से 31 के शव मिले हैं और दो लोग जीवित पाए गए हैं। एक व्यक्ति अब भी लापता है। बुधवार शाम तक संयुक्त रूप से फ्रांस और ब्रिटिश बचावकर्मी जीवित लोगों की तलाश कर रहे थे।

पढ़ें- दुनिया में फिर कहर ढा रहा कोरोना! WHO की चेतावनी- आने वाले महीनों में हो सकती है 7 लाख मौतें 

यात्री किस देश के नागरिक थे यह नहीं बताया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सरकार की आपदा समिति की बैठक बुलाई है और फ्रांस के गृह मंत्री हादसे में जीवित बचे लोगों से कैले के अस्पताल में मिलने गए।

पढ़ें- स्कूल के टॉयलेट में ‘सीक्रेट रूम’, छात्र ने कैमरे के सामने दिखाया..

फ्रांस के गृह मंत्री ने कहा कि इस घटना के संबंध में चार संदिग्ध मानव तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 
Flowers