पेशावर, 21 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के आतंकवाद रोधी एक दल ने बुधवार रात को पेशावर जिले के शाहपुर इलाके में एक परिसर पर छापा मारा।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ अन्य फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में वांछित आतंकवादी हिज्बुल्लाह शामिल है और बाकी दो आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान बच कर भागने वाले बंदूकधारियों की तलाश की जा रही है।
पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है। इससे पहले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के तिआरा बंदगई के कबायली इलाके में एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का दौरा करेंगे
10 hours agoबाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
11 hours agoक्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का…
12 hours ago