Massive fire broke out after collision between two buses, 26 passengers died

Road Accident: दो बसों के बीच टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 26 यात्रियों की मौत, इतने लोगों की हालत गंभीर 

दो बसों के बीच टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 26 यात्रियों की मौत, Massive fire broke out after collision between two buses, 26 passengers died

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 10:16 AM IST
,
Published Date: December 7, 2024 8:15 am IST

आबिदजान (आइवरी कोस्ट): Road Accident आइवरी कोस्ट में शुक्रवार को दो बसों की भीषण टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई। बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Read More : Bhoodan Pochampally Car Accident: नजर हटी, दुर्घटना घटी.. दर्दनाक हादसे में 5 युवकों मौत, एक ने सूझबूझ से बचाई जान

Road Accident मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई। स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में दो वाहनों में लगी आग देखी जा सकती है। बयान में कहा गया, ‘‘परिवहन मंत्री ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर अधिक सतर्क रहने की अपील की है।’’

Read More : #IBC24MINDSUMMIT: ‘माइंड समिट’ में धीरेंद्र शास्त्री से होंगे IBC24 के तीखें सवाल, हिंदुत्व के लिए उनके प्रयासों से जुड़े विवादों का देंगे जवाब

खस्ताहाल सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण पश्चिमी अफ्रीकी देश में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। मंत्रालय के अनुसार, इस तरह की दुर्घटनाओं में हर साल एक हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp