नई दिल्ली : Afghanistan Floods Update : देश और दुनिया के कई हिस्सों बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से अफगानिस्तान में भी हालत खराब है। अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने कहा कि बाढ़ के कारण लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है। राहत और बचाव के लिए टीमें लगी हुई हैं। मूसलाधार बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Afghanistan Floods Update : सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, “काबुल के पश्चिम में मैदान वार्डक प्रांत के जलरेज जिले में शनिवार देर रात अचानक आई बाढ़ के बाद लगभग 40 लोग लापता हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया गया है।”
Afghanistan Floods Update : प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि बाढ़ के कारण सैकड़ों घर या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या नष्ट हो गए हैं। माना जा रहा है कि लापता लोग ढह गए घरों के मलबे के नीचे हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि बाढ़ के कारण किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। बिगड़ते हालात के कारण राजधानी काबुल और मध्य बामियान प्रांत के बीच राजमार्ग भी बंद है।
यह भी पढ़ें : सावन का तीसरा सोमवार आज, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मंदिरों में गूंजा ओम नमः शिवाय
Afghanistan Floods Update : अफगानिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है, ऐसे में हालात और खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले महीने अफगानिस्तान के तखर, कुनार, काबुल, मैदान वारदाक, परवान, और कई अन्य प्रांतों में लगभग 25 मिमी बारिश दर्ज की गई।
The death toll from overnight flash floods caused by torrential rain in central Afghanistan has risen to 26, with more than 40 people missing, reports AFP, quoting officials
— ANI (@ANI) July 23, 2023
फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे डार
13 hours agoबाल यौन उत्पीड़न प्रकरण : ब्रिटेन के मंत्री ने मस्क…
15 hours ago