ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नौका से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार |

ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नौका से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नौका से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 10:24 AM IST
Published Date: December 2, 2024 10:24 am IST

वेलिंगटन, दो दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था।

जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं।

जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।

जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका।

जे ने बताया कि प्राधिकारियों ने पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी।

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा। इस आरोप के तहत अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।

पुलिस ने बताया कि नौका पर सवार लोगों के साथ कोकीन लेने के लिए तट पर इंतजार कर रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो लोग 18 साल से कम उम्र के थे तथा ये सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक थे।

एपी यासिर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)