उत्तरी गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 20 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी |

उत्तरी गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 20 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी

उत्तरी गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 20 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : November 5, 2024/3:02 pm IST

दीर अल बला, पांच नवंबर (एपी) फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा उत्तरी गाजा में किये गए हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

नजदीकी अस्पताल जहां पर हताहतों को लाया गया है उसके निदेशक हुस्साम अबू सफिया ने बताया कि सोमवार को बेत लहिया शहर की इमारत पर हमला किया जिसमें कई परिवार शरण लिये हुए थे।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा द्वारा जारी मृतकों की सूची में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

इजराइल की सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

इजराइल करीब एक महीने से बड़े पैमाने पर उत्तरी गाजा को निशाना बना रहा और उसने बेत लहिया, नजदीकी शहर बेत हुनान और शहरी जाबलिया शरणार्थी शिविर को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दिया है और पिछले एक महीने से लगभग न के बराबर मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दी है।

एपी धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)