19 passengers killed in bus and truck collision

सड़क पर बिछा लाशों का ढेर, ट्रक और बस की टक्कर में थम गई 19 यात्रियों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

सड़क पर बिछी लाशों का ढेर, ट्रक और बस की टक्कर में थम गई 19 यात्रियों की दर्दनाक मौत! 19 passengers killed in bus and truck collision

Edited By :  
Modified Date: May 27, 2023 / 07:48 AM IST
,
Published Date: May 26, 2023 11:36 pm IST

याओंडे: 19 passengers killed in bus and truck collision कैमरून में एक बस के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम 19 यात्रियों की मौत हो गई। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परिवहन मंत्री जीन अर्नेस्ट मासेना नगाले बिबेहे ने बताया कि एसेका शहर जा रही इस बस का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक से जा टकराई।

Read More: GT vs MI : शुभमन गिल के शतक के सामने मुंबई इंडियंस ने टेके घुटने, फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस की टीम

19 passengers killed in bus and truck collision बिबेहे ने कहा कि इस हादसे में बस में सवार ज्यादातर लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा दाउला-एडिया मार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास हुआ और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बस चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers