'ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं...' और इस तरह 55 साल के शख्स को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान |

‘ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं…’ और इस तरह 55 साल के शख्स को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान

जब 55 साल के फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर ’ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए...’ गाना गुनगुनाया करती थी। मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आ गया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 28, 2022 9:22 am IST

नई दिल्ली , 27 अगस्त 2022। पाकिस्तान में रहने वाली 18 साल की मुस्कान को 55 साल के फारुख से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. फारुख ने बताया कि वो मुस्कान की सिंगिंग से प्रभावित होकर उनके नजदीक आए थे। वहीं, मुस्कान, फारुख के बातचीत करने के अंदाज पर फिदा हो गई थीं, एक इंटरव्यू में इस कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया।

यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए इंटरव्यू में फारुख बताते हैं कि मुस्कान उनके घर के करीब ही रहती थीं. उनकी सिंगिंग उन्हें बेहद पसंद थी। ऐसे में वो मुस्कान के घर आने जाने लगे. धीरे-धीरे मुस्कान ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया और उनकी बात होने लगी।

read more: जिले में पसरा डेंगू का आतंक, एक ही दिन में मिले 18 मरीज, स्वास्थ्य अमले में मचा हड़कंप

फारुख के मुताबिक, पहले मुस्कान को उनसे प्यार हुआ था, फिर उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी, जब वो दोनों रिलेशन में आने की सोचने लगे तो परिवार वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और एक दूसरे के हो गए।

मुस्का के अनुसार जब फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर ’ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए…’ गाना गुनगुनाया करती थीं। मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया।

read more: स्कूल से लौटते वक़्त गायब हुई बालिका, डेढ़ माह बाद मिली ऐसी हालत में कि उसे देख फटी रह गई पुलिस की भी आंखे

मुस्कान का कहना है कि वह फारुख के लिए कुछ भी कर सकती हैं, यहां तक की अपनी जान भी दे सकती हैं। फारुख भी मुस्कान के लिए ऐसी ही फीलिंग रखते हैं। फारुख कहते हैं कि ऊपर वाले का आशीर्वाद है, जो उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली, फारुख की ये पहली शादी है। अभी तक वह कुंवारे थे, मगर 55 साल की उम्र में उन्हें अपनी दुल्हन मिल गई।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: