पूर्वी सीरिया में एक हमले में सरकार समर्थक 18 बंदूकधारियों को मार गिराया गया: सीरिया के लड़ाके |

पूर्वी सीरिया में एक हमले में सरकार समर्थक 18 बंदूकधारियों को मार गिराया गया: सीरिया के लड़ाके

पूर्वी सीरिया में एक हमले में सरकार समर्थक 18 बंदूकधारियों को मार गिराया गया: सीरिया के लड़ाके

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 09:17 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 9:17 pm IST

कामिशली (सीरिया), 12 अगस्त (एपी) अमेरिकी समर्थित सीरिया के लड़ाकों ने सोमवार को पूर्वी सीरिया में एक हमला किया, जिसमें उन्होंने सरकार समर्थक बंदूकधारियों की तीन चौकियों को निशाना बनाया और दावा किया कि उन्होंने हमले में 18 बंदूकधारियों को मार गिराया है।

सोमवार का हमला अरब-नेतृत्व वाले दीर अल-जौर सैन्य परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया, जो अमेरिकी समर्थित और कुर्द-नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज का हिस्सा है।

दीर अल-जौर सैन्य परिषद ने कहा कि यह नया हमला पिछले हफ्ते दहला और जदैदत बक्कारा के गांवों पर सरकारी बलों की गोलाबारी का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें कम से कम 11 नागरिक मारे गए थे।

‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि हमले में सरकार समर्थक नौ लड़ाके मारे गए।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ युद्ध पर नज़र रखने वाली संस्था है।

एपी

योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers