इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को पाकिस्तान में एक तेज रफ्तार यात्री बस राजमार्ग पर पलट गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
एक अन्य दुर्घटना के बारे में स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, दक्षिणी सिंध प्रांत के नौशहरो फिरोज जिले में राजमार्ग पर एक यात्री वाहन के ट्रक से टकराने से आठ लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने दोनों दुर्घटनाओं के लिए चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस अधिकारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि पंजाब प्रांत के फतेह जंग शहर में हुई बस दुर्घटना में सात यात्री घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि बस बहावलपुर शहर से इस्लामाबाद जा रही थी।
पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, क्योंकि वहां राजमार्गों और सड़कों का रखरखाव ठीक से नहीं किया जाता और यातायात कानूनों की व्यापक रूप से अनदेखी की जाती है।
पिछले महीने, पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में एक बस के सिंधु नदी में गिर जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी।
भाषा सुरेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शराब के बगैर जीना मुश्किल नहीं : एंथनी हॉपकिंस
4 hours ago