सूडान। सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पढ़ें- बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने दागे रॉकेट, मारा गया ईरानी टॉप कमांडर कासिम
हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद यह विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था। प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एंतोनोव 12 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए।
पढ़ें- ऑफिस में फ्लर्ट करने के ये हैं फायदे, जानिए सेहत से जुड़ी बातें
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी। दरअसल रविवार रात में अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई थी और यह सोमवार तक जारी रही। इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया।
पढ़ें- अजीबोगरीब परंपरा, शादी करने के लिए चुरानी पड़ती है दूसरे की बीव
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा
खबर कजाखस्तान हवाई दुर्घटना दो
2 hours agoसूरीनाम में दो बार शासन करने वाले हत्या के दोषी…
4 hours agoसभी देशो के लोग हथियारों को शांत करें और विभाजन…
4 hours ago