नैरोबी: Fire in Hostel केन्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल के छात्रावास में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 13 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Fire in Hostel पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में बृहस्पतिवार रात आग लगी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आग किस कारण से लगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’’
केन्या के आवासीय विद्यालयों में आग लगना आम बात है। इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं क्योंकि माता-पिता का मानना है कि इनमें रहने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलता है। राजधानी नैरोबी में 2017 में एक स्कूल में आग लगने से 10 छात्रों की मौत हो गई थी।
उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री रूस यात्रा पर
2 hours ago