पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बलात्कार की फर्जी खबरें फैलाने के मामले में 16 लोग गिरफ्तार |

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बलात्कार की फर्जी खबरें फैलाने के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बलात्कार की फर्जी खबरें फैलाने के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : October 26, 2024/9:34 pm IST

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 26 अक्टूबर (भाषा) कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक छात्रा से बलात्कार के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में 16 ‘व्लॉगर’ और ‘टिकटॉकर’ को गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह पहले यह फर्जी खबर फैलने के बाद पंजाब प्रांत में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी।

पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान किश्वर ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल 40 छात्रों की भी पहचान की है।

उन्होंने कहा कि संघीय अन्वेषण एजेंसी (एफआईए) और स्थानीय पुलिस ने 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्यादातर बलात्कार के बारे में फर्जी खबर फैलने वाले ‘व्लॉगर’ और ‘टिकटॉकर’ हैं।

उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘हमने घटना के बारे में फर्जी खबरें फैलाने में इस्तेमाल हुए 138 सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए हैं।’

पिछले हफ्ते लाहौर के एक महिला कॉलेज में एक छात्रा से सुरक्षा कर्मी द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पंजाब प्रांत के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 50 छात्राएं घायल हो गई थीं जबकि एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी। पुलिस ने 600 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में भी लिया था।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)