नई दिल्ली। 130 people died in the earthquake : भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप आया है। सुबह-सुबह आए भयंकर भूकंप ने तबाही मचाई है। अफगानिस्तान में 130 लोगों की मौत की खबर है। भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: संकट में अघाड़ी की गाड़ी! पुलिस सुरक्षा के बीच गुवाहाटी के होटल पहुंचे शिवसेना के बागी विधायक
जानकारी के अनुसार अभी तक भूकंप की तीव्रता पता नहीं चल पाई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। वहीं जिस तरह से भूकंप ने तबाही मचाई है। उससे यहीं लगता है कि भूकंप सामान्य से खतरनाक रहा होगा। जल्द ही तीव्रता पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर विवादों में घिरा MPPSC, अब महात्मा गांधी को लेकर पूछा विवादित सवाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस किए गए। लोग डरकर बाहर निकल गए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए भूकंप आने की जानकारी दी। लोगों ने लिखा कि भूकंप के ये झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए थे, लेकिन इसकी वजह से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे।
यह भी पढ़ें: Mp urban election 2022: बागियों ने बीजेपी-कांग्रेस को कराया शीर्षासन, मान-मनौव्वल में जुटे नेता
इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था। तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे। ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए।
खबर सर्वाधिक गर्म वर्ष
1 hour agoपाकिस्तानी बलों ने अपहृत 16 खदान श्रमिकों में से आठ…
11 hours agoहसीना के प्रत्यर्पण का उनके भारतीय वीजा की अवधि के…
11 hours ago