वॉशिंगटन, अमेरिका। फ्लोरिडा में एक प्रेग्नेंट टीचर की गिरफ्तारी की वजह सामने आने के बाद लोग टीचर से बेहद नाराज हैं।
पढ़ें- 55 साल की महिला से गैंगरेप, बेहोश होने तक की दरिंदगी.. आरोपियों की तलाश में पुलिस
लेडी टीचर पर आरोप है कि उसने अपने नाबालिग स्टूडेंट के साथ संबंध स्थापित किए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कथित तौर पर इस संबंध के बाद वो प्रेग्नेंट भी हो गई।
पढ़ें- राजधानी में युवती से गैंगरेप, 4 आरोपियों ने लूट ली अस्मत
टीचर पर नाबालिग से संबंध बनाने के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा करने और स्कूल में बंदूक लाने का भी आरोप है। वहीं, पीड़ित बच्चे ने टीचर पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।
पढ़ें- मलकानगिरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 1 माओवादी को मार गिराने का दावा
उसका कहना है कि टीचर ने उसका यौन शोषण नहीं किया, जो कुछ भी हुआ उसकी मर्जी से हुआ। हालांकि, कानून में नाबालिग की सहमति मायने नहीं रखती। इसलिए टीचर को मुकदमे का सामना करना होगा।
आरोपी 41 वर्षीय टीचर का नाम हेरी क्लैवी है, हेरी पर आरोप है कि उन्होंने एक 15 साल के छात्र के साथ संबंध स्थापित किए और अब वो अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। फिलहाल वो 8 महीने की गर्भवती हैं। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
Israel Air Strike on Yemen : इजराइल की यमन पर…
4 hours agoपाकिस्तान में सरदार उधम सिंह की 125वीं जयंती मनाई गई
14 hours ago