Fire in Vietnam: बड़ा हादसा! अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने से 14 लोगों की मौत, छह अन्य घायल... | Hanoi Building Fire

Fire in Vietnam: बड़ा हादसा! अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने से 14 लोगों की मौत, छह अन्य घायल…

Hanoi Building Fire: बड़ा हादसा! अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने से 14 लोगों की मौत, छह अन्य घायल...

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : May 24, 2024/3:30 pm IST

Hanoi Building Fire: हनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई के एक छोटे अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार आधी रात को आग लग जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया ने बताया कि अपार्टमेंट मध्य हनोई की जिस गली में स्थित है, उसकी चौड़ाई मात्र दो मीटर है जिसके कारण दमकल वाहन वहां तक नहीं पहुंच सके और अग्निशमन कर्मियों ने पाइपों का उपयोग करके अंततः आग को काबू किया।

Read more: Delhi Lok Sabha Elections 2024: महिला मतदाताओं के लिए खास ऑफर, वोट की स्याही लगी उंगली दिखाने पर ब्यूटी पार्लर में मिलेगी बंपर छूट 

आधिकारिक ‘वियतनाम न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि आग रात लगभग साढ़े बारह बजे लगी और इसके साथ कई विस्फोट भी हुए जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अपार्टमेंट के पास में रहने वाले गुयेन थान ट्रुंग ने कहा कि वह सो रहे थे तभी उन्हें विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि वे और अन्य लोग एक सीढ़ी लेकर आए ताकि खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा सके।

सरकारी मीडिया ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय इमारत में 24 लोग थे जिनमें से इमारत के मालिक के परिवार के सात सदस्य और 17 किराएदार थे। उसने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और उनका ‘हनोई ट्रांसपोर्ट’ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, आग इमारत के सामने उस छोटे से आंगन में लगी, जिसका इस्तेमाल ‘इलेक्ट्रिक बाइक’ की बिक्री और मरम्मत के लिए गराज के रूप में किया जाता था।

Read more: Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस के सौतेले अब्बा को ‘सजा-ए-मौत’, कोर्ट ने 13 साल बाद लैला खान को दिया इंसाफ… 

Hanoi Building Fire: ट्रुंग ने बताया कि लोग रात में वहां अक्सर अपनी मोटरसाइकिल की बैटरी चार्ज करते थे। प्राधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 1,962 अमेरिकी डॉलर और घायलों को 1,177 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। हनोई में पिछले साल सितंबर में भी इसी तरह की परिस्थितियों में आग लगने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी शहर की संकरी गलियों के कारण बचाव अभियान बाधित हुआ था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp