China Bus Accident: बीजिंग। उत्तरी चीन में एक एक्सप्रेसवे पर सुरंग की दीवार से एक बस के टकरा जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया की खबर में बुधवार को यह जानकारी दी गई। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने खबर में बताया कि मंगलवार दोपहर हुए इस हादसे में 37 अन्य लोग घायल हो गये।
यह हादसा उस समय हुआ जब शांक्सी प्रात के लिनफेन शहर में होहोट-बेइहाई एक्सप्रेसवे पर 51 यात्रियों से भरी बस सुरंग की दीवार से टकरा गई। ‘सीसीटीवी’ की खबर के अनुसार बस में अन्य यात्रियों के फंसे होने की आशंका है।
China Bus Accident: सरकारी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि पिछले सप्ताह चीन में सड़क किनारे खड़ी बस में अन्य बस ने टक्कर मार दी थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 37 लोग घायल हो गए थे। यह घटना शुक्रवार को हुई जिसका वीडियो टेलीविजन केंद्र द्वारा पोस्ट किया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि टक्कर के बाद दोनों बसें आग की लपटों में घिर गई।
गाजा में ‘हाइपोथर्मिया’ से एक और शिशु की मौत
2 hours agoअजरबैजान के विमान को रूस ने मार गिराया, पर ऐसा…
3 hours ago