म्यांमा में आये भूकंप में चीन के 14 नागरिक घायल: दूतावास

म्यांमा में आये भूकंप में चीन के 14 नागरिक घायल: दूतावास

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 09:21 PM IST

बीजिंग/यांगून, 30 मार्च (भाषा) म्यांमा में आए विनाशकारी भूकंप में चीन के 14 नागरिक घायल हो गए। चीनी दूतावास ने रविवार को घायलों की पुष्टि की।

शुक्रवार दोपहर को आये 7.7 तीव्रता के भूकंप का केंद्र म्यांमा का मांडले शहर था। इस विनाशकारी भूकंप में 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और अनगिनत अन्य लोग जगह-जगह मलबे में दब गए।

म्यांमा में चीनी दूतावास ने बताया कि भूकंप में चीन के 14 नागरिक घायल हुए हैं।

चीन अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि राहत दल भेजने के अलावा, चीन ने भूकंप राहत प्रयासों में सहायता के लिए लगभग 1.39 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन मानवीय सहायता की घोषणा की है।

आधिकारिक मीडिया की खबरों के अनुसार, चीन ने कुनमिंग से 7.3 टन राहत सामग्री वाला एक विशेष विमान भी भेजा है।

भूकंप के झटके चीन-म्यांमा सीमा पर भी महसूस किये गये।

प्रांतीय भूकंप एजेंसी के अनुसार, चीन के युन्नान प्रांत में दो लोग घायल हुए हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप