दक्षिणी यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 13 नागरिक मारे गए: अधिकारी |

दक्षिणी यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 13 नागरिक मारे गए: अधिकारी

दक्षिणी यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 13 नागरिक मारे गए: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 10:10 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 10:10 pm IST

कीव, आठ जनवरी (एपी) दक्षिणी यूक्रेन के शहर जापोरिज्जिया पर बुधवार को रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में मलबे के ढेर के बीच नागरिकों के शव सड़क पर पड़े नजर आए। आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था।

क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए। हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने जापोरिज्जिया क्षेत्र में ‘हाई-स्पीड मिसाइलों’ और ‘ग्लाइड बमों’ के दागे जाने के खतरे की चेतावनी दी थी।

एपी

शुभम प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers