पाकिस्तान में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा में 12 पुलिसकर्मी घायल |

पाकिस्तान में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा में 12 पुलिसकर्मी घायल

पाकिस्तान में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा में 12 पुलिसकर्मी घायल

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 11:29 AM IST
,
Published Date: January 8, 2025 11:29 am IST

कराची, आठ जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण रोधी अभियान के हिंसक हो जाने से कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मंगलवार को हैदराबाद शहर के कासिमाबाद इलाके में झड़पें हुईं।

अधिकारी जब सिंचाई की नहर को बहाल करने और 24 फुट चौड़ी सड़क बनाने के लिए अतिक्रमण व संरचनाओं को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

अतिक्रमण वाली संरचनाओं के निवासियों ने अधिकारियों पर पथराव किया और कुछ सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई और आंसू गैस के गोले दागे, जिसकी वजह से कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए।

हैदराबाद के उपायुक्त (डीसी) जैनुल आबिदीन मेमन ने कहा, “भीड़ द्वारा की गई हिंसा में करीब 12 पुलिसकर्मी और कुछ लोग घायल हो गए।”

उन्होंने कहा कि बुधवार को भी अभियान जारी रहा। अभियान का नेतृत्व सिंचाई विभाग कर रहा है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers