बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, 6 घायल.. बांग्लादेश में रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा | 12 killed, six injured in bus and train collision in Bangladesh

बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, 6 घायल.. बांग्लादेश में रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा

बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, 6 घायल.. बांग्लादेश में रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 19, 2020 10:52 am IST

ढाका, 19 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में शनिवार को एक रेलवे फाटक पर एक ट्रेन ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सिलघट गांव में 3 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण, मंगल भवन का भी ऐलान

डेली स्टार की खबर के मुताबिक यह घटना जॉयपुरहाट जिले में पुरानापोइल रेलवे फाटक पर हुई। यहां राजशाही जाने वाली उत्तर एक्सप्रेस ट्रेन की रेल फाटक पर बस से टक्कर हो गई। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक बस करीब आधे किलोमीटर तक रेलवे पटरी पर घिसटती हुई चली गई। बस जॉयपुरहाट से पंचबीबी जा रही थी।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सिलघट गांव में 3 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण, मंगल भवन का भी ऐलान

जॉयपुरहाट सदर पुलिस थाने के प्रभारी एकेएम आलमगीर जहां ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि फाटक खुला हुआ था और वहां लाइनमैन ड्यूटी पर मौजूद नहीं था जिससे यह घटना हुई।

पढ़ें- दुर्ग में युवक की सनसनीखेज हत्या में शामिल थे 3 नाब…

जॉयपुरहाट के उपायुक्त शरीफुल इस्लाम ने कहा कि घटनास्थल से 10 शव मिले। वहीं 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई। अभी छह का इलाज चल रहा है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग बस से यात्रा कर रहे थे।

 

 
Flowers