मेक्सिको सिटी, 31 अक्टूबर (एपी) मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में विस्फोट होने और आग लगने की घटना में बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन’ ने कहा कि मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किमी पूर्व में एक्लोजटोक में तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, लेकिन उसकी हालत में बारे में जानकारी नहीं है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि श्रमिकों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिघले हुए स्टील के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। बयान में कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया और जांच जारी है।
ट्लाक्सकाला की गवर्नर लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
एपी खारी रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेपाल ने मुद्रा छापने का ठेका चीनी कंपनी को दिया
8 hours agoबांग्लादेश में हिंसा के दौरान हुई सभी मौतों की गहन…
10 hours agoस्पेन में अचानक आयी बाढ़ से 72 लोगों की मौत
10 hours ago