बैटन रग (अमेरिका), 23 जनवरी (एपी) लुइसियाना के बैटन रग में एक नाइटक्लब में रविवार देर रात हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर है। गोलीबारी के सिलसिले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पुलिस प्रवक्ता सर्जेंट अल जीन मैकनीले जूनियर ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना देर रात करीब डेढ़ बजे डायर बार एंड लाउंज में हुई।
अभी गोलीबारी के कारणों, पीड़ितों या जांच के बारे में कोई अतिरिक्त सूचना उपलब्ध नहीं है।
बैटन रग के मेयर शैरन वेस्टन ब्रूम ने गोलीबारी को ‘‘हिंसा का निंदनीय कृत्य करार दिया, जिसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’’
ब्रूम ने ट्वीट किया, ‘‘हम तब तक अपना काम नहीं बंद करेंगे, जब तक हर कोई सुरक्षित महसूस नहीं करता और लोग अपने मतभेदों को दूर करने के लिए बंदूक उठाना नहीं छोड़ देते।’’
एपी
गोला पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमास के संघर्ष विराम में देरी के बाद गाजा में…
3 hours agoखबर इजराइल गाजा संघर्ष विराम समय
3 hours agoखबर हमास बंधक
3 hours agoहमास जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची…
5 hours agoहमास जब तक बंधकों की सूची नहीं देता, तब तक…
6 hours ago