Bridge collapses in China: बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही, देखते ही देखते भरभरा कर गिरा पुल, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता |Bridge collapses in China

Bridge collapses in China: बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही, देखते ही देखते भरभरा कर गिरा पुल, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता

Bridge collapses in China: बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही, देखते ही देखते भरभरा कर गिरा पुल, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2024 / 04:33 PM IST, Published Date : July 20, 2024/4:28 pm IST

Bridge collapses in China: बीजिंग। चीन के शांक्शी प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण राजमार्ग पर बना पुल आंशिक रूप से ढह गया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Read More : School Closed: न बारिश और न ही बाढ़.. यहां 13 अगस्त तक इस वजह से बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्यों लिया गया फैसला 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर में प्रांतीय प्रचार विभाग के हवाले से बताया गया है कि शेंगलू शहर की झाशुई काउंटी में स्थित पुल शुक्रवार शाम तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ की वजह से ढह गया। खबर में कहा गया है कि शनिवार सुबह तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग पुल ढहने के बाद से लापता हैं। पुल ढहने के कारण कुछ वाहन पुल के नीचे जिन्कियां नदी में गिर गए।

Read More : Business Idea: इस मानसून मात्र पांच हजार रूपए में शुरू करें ये बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई 

खबर के अनुसार, बचाव दलों ने नदी में गिरे पांच वाहन बरामद कर लिए हैं और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के शिकार हुए वाहनों की सटीक संख्या पता लगाई जा रही है। खबर में कहा गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पुल गिरने के बाद लोगों की जान और संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव बचाव व राहत प्रयास करने का निर्देश दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp