दक्षिणी फिलीपीन में भूमि विवाद को लेकर दो विरोधी गुटों के बीच झड़प होने से 11 लोगों की मौत |

दक्षिणी फिलीपीन में भूमि विवाद को लेकर दो विरोधी गुटों के बीच झड़प होने से 11 लोगों की मौत

दक्षिणी फिलीपीन में भूमि विवाद को लेकर दो विरोधी गुटों के बीच झड़प होने से 11 लोगों की मौत

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 01:35 PM IST, Published Date : October 31, 2024/1:35 pm IST

कोताबातो (फिलीपीन), 31 अक्टूबर (एपी) दक्षिणी फिलीपीन के एक शहर में दो मुस्लिम गुरिल्ला कमांडर और उनके समर्थकों के बीच लंबे समय से जारी भूमि विवाद को लेकर खूनी झड़प होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। सैन्य और स्थानीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में पगालुंगन क्षेत्र के एक गांव में ‘मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट’ के दो कमांडरों के बीच झड़प हुई, लेकिन सेना, पुलिस और विद्रोही मोर्चे के नेताओं ने बाद में समझौता करा दिया।

यह झड़प दो विरोधी कमांडरों के गुटों के बीच लंबे समय से जारी भूमि विवाद के कारण शुरू हुई और इसका मुस्लिम चरमपंथ से कोई सीधा संबंध नहीं है।

‘मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट’ दक्षिण फिलीपिन सबसे बड़ा मुस्लिम अलगाववादी सशस्त्र संगठन है।

छठे ‘इन्फैंट्री डिविजन’ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रोडेन ऑर्बन ने शुरुआत में कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात सरकारी बलों ने संघर्षरत कबीलों से नौ शव बरामद किए हैं तथा पांच अन्य लड़ाके घायल हो गए हैं। बाद में उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।

एपी खारी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)