मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, 48 अन्य घायल |

मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, 48 अन्य घायल

मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, 48 अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 12:20 AM IST
,
Published Date: October 11, 2024 12:20 am IST

दीर अल-बलाह, 10 अक्टूबर (एपी) मध्य बेरूत के दो अलग-अलग इलाकों में बृहस्पतिवार शाम इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

हमलों वाली जगह पर पहुंचे समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक छायाकार ने बताया कि पहला हमला रास अल-नबा इलाके में हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह विस्फोट आठ मंजिला इमारत के निचले हिस्से में हुआ।

वहीं, दूसरा हमला बुर्ज अबी हैदर क्षेत्र में हुआ, जहां एक पूरी इमारत ढह गई और आग की लपटों में घिर गई।

इजराइल की सेना ने इस संबंध में फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है।

एपी खारी सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)