पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया |

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 07:15 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 7:15 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 25 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ‘‘बड़े आतंकवादी नेटवर्क’’ को ध्वस्त कर दिया और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह से जुड़े 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह पूरे प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित कई अभियानों के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर योजनाबद्ध हमलों को नाकाम कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि लाहौर, रावलपिंडी, शेखपुरा, बहावलनगर, मियांवाली, सरगोधा और फैसलाबाद सहित जिलों में 163 खुफिया अभियान चलाए गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन अभियानों के परिणामस्वरूप 10 खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में टीटीपी का एक बेहद खतरनाक आतंकवादी भी शामिल है, जिसे लाहौर में विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया।’’

उनके पास से 3,000 ग्राम से अधिक विस्फोटक, 11 डेटोनेटर, 22 फुट सेफ्टी फ्यूज वायर, एक आईईडी और प्रतिबंधित साहित्यिक सामग्री बरामद की गई।

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी प्रमुख सरकारी इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की साजिश रच रहे थे।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज किये गए हैं और जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers