किंशासा, दो दिसंबर (एपी) कांगो गणराज्य के पूर्वी हिस्से में ‘इस्लामिक स्टेट’(आईएसआईएस) से जुड़े इस्लामिक विद्रोहियों ने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों का अपहरण कर लिया है। सेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेना ने बताया कि अपहरण किए गए लोगों की सटीक संख्या फिलहाल ज्ञात नहीं है।
सेना के प्रवक्ता माक हजुके ने बताया कि क्षेत्र में आईएसआईएस से संबंधित ‘अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ के विद्रोहियों ने उत्तरी किवु प्रांत के बतांगी-मबाऊ क्षेत्र में रविवार रात को हमला किया। उन्होंने कई घरों में आग लगा दी।
हजुके ने बताया, ‘‘हम लोगों से सतर्क रहने का आग्राह करते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हम दुश्मन को अपने क्षेत्र से बाहर खदेड़ देंगे।’’
एपी प्रीति धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)