तुर्किये में स्की रिजॉर्ट के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 32 घायल |

तुर्किये में स्की रिजॉर्ट के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 32 घायल

तुर्किये में स्की रिजॉर्ट के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 32 घायल

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 12:57 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 12:57 pm IST

अंकारा, 21 जनवरी (एपी) उत्तर पश्चिमी तुर्किये में स्थित एक स्की रिजॉर्ट के होटल में सोमवार देर रात को आग लग जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि आग बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजॉर्ट में एक होटल के रेस्तरां में लगी थी।

सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हो गई।

निजी ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अपनी खबर में बताया कि कुछ लोगों ने चादरों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की।

आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।

होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भागे। उन्होंने ‘एनटीवी टेलीविजन’ को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की।

उन्होंने कहा कि होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया था।

स्की प्रशिक्षक ने ‘एनटीवी टेलीविजन’ को बताया, ‘‘मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे।’’

टेलीविजन पर दिखाए गए आग के दृश्यों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी हुई दिख रही है।

आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अनुमान जताया कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के आवरण ने आग को तेजी से फैलने में मदद की होगी।

कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं।

आयदीन के कार्यालय ने कहा कि दकमल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया।

एहतियात के तौर पर रिजॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers