मोजाम्बिक में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 बच्चों की मौत:ह्यूमन राइट्स वॉच |

मोजाम्बिक में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 बच्चों की मौत:ह्यूमन राइट्स वॉच

मोजाम्बिक में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 बच्चों की मौत:ह्यूमन राइट्स वॉच

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 11:24 PM IST, Published Date : November 25, 2024/11:24 pm IST

केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका), 25 नवंबर (एपी) मोजाम्बिक के विवादित राष्ट्रपति चुनाव के बाद कई सप्ताह से जारी प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश के तहत की गई सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ह्यूमन राइट्स वॉच ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मानवाधिकार समूह ने कहा कि एक माह पहले चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से सैकड़ों अन्य नाबालिगों को सुरक्षा बलों द्वारा हिरासत में लिया गया है, जिनमें से कुछ को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए कई दिनों तक हिरासत में रखा गया है।

दक्षिणी अफ्रीका देश मोजाम्बिक में इसलिये तनाव है, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार को नौ अक्टूबर के चुनाव में विजेता घोषित किया गया, जबकि विपक्ष ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे और यूरोपीय संघ की एक टीम सहित अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने मतदान की आलोचना की थी।

मोजाम्बिक के अधिकारियों ने यह विवरण नहीं दिया है कि विरोध प्रदर्शनों में कितने लोग मारे गए या हिरासत में लिए गए, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और सुरक्षा बलों को उन्हें रोकने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी।

एपी योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)