नई दिल्ली। देश सहित दुनिया भर में तेजी से फैल कोरोना को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया गया है। शुक्रवार को पूरे विश्व कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गई है। पहली बार वैश्विक कोरोना मामलों मे रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है और महज 100 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आये हैं।
पढ़ें- अमेरिकी कंपनी ने भारत को 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स की डिलीव.
अमेरिका की बात करें कोविड-19 अमेरिका के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। 36 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ कोरोना संक्रमित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर बना हुआ है।
पढ़ें- भारत के पास दो रास्ते, चीन से संबंध बनाए रखे या तो युद्ध के लिए तैय…
गुरूवार को अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 77000 नये मामले दर्ज किये गये को स्वीडन में अब तक आये कुल संक्रमितों की संख्या के बराबर है। स्वीडन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77, 281 है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मांग की जा रही है।
पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत, अब ट्रंप ने भी पहना मा…
बता दें कि जब इस साल जनवरी की शुरूआत में चीन में कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया, उसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या को दस लाख पार होने में लगभग तीन महीने का समय लगा था। पर इसके तीन महीने बाद अब हालात यह है कि महज 100 घंटे में 10 लाख नये मामले सामने आ रहे हैं, जहां 14 जुलाई को पूरे विश्व में कोरोना वायरस के 13 मिलियन मरीज थे, वहीं 17 जुलाई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 मिलियन हो गयी।
पढ़ें- राफेल ने तुर्की एयरबेस को किया तबाह, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, कई प्…
लगभग सात महीने बाद इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 590,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया भर में एक साल में इन्फ्लूएंजा से हुई मौतों का अधिकतम आंकड़ा है।
ईरान ने दो साल से अधिक समय बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और…
2 hours ago‘बाल्ड ईगल’ होगा अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी
2 hours ago