Result of 117 Seats of Punjab Declared, AAP Wins in 92 Seats

‘पंजा’बाय-बाय…स्वागत है ‘आप’का, पंजाब के सभी सीटों का रिजल्ट जारी, 117 में से 92 पर आप का कब्जा

'पंजा'बाय-बाय...स्वागत है 'आप'का, पंजाब के सभी सीटों का रिजल्ट जारी!Result of 117 Seats of Punjab Declared, AAP Wins in 92 Seats

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 10, 2022 8:39 pm IST

चंडीगढ़: Result of 117 Seats of Punjab पंजाब विधानसभा चुनाव के सभी 117 सीटों का रिजल्ट जारी हो गया है। जारी परिणाम के अनुसार आम आदमी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आप ने 92 सीटों पर ​कब्जा जमाया है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को यहां जनता ने नकार दिया है और पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली है। जबकि भाजपा को 2, बसपा को 1, शिअद को तीन और ​निर्दलीय उम्मीदवार को 1 सीटा पर जीत मिली है।

Read More: नवा रायपुर में धारा 144 लागू, ये चीजे रहेंगी प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

Result of 117 Seats of Punjab बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सियासी आंधी में बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए हैं। सूबे के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी परंपरागत चमकौर साहिब सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ चरणजीत सिंह ने धूल चटाई है। इस सीट पर चरणजीत सिंह चन्नी को करीब 5 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही भदौर सीट से भी सीएम चन्नी की करारी हार हुई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में छुट्टियों के दिनों में भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय, महानिरीक्षक पंजीयन ने सभी कलेक्टरों को जारी किए पत्र

Result of 117 Seats of Punjab वहीं, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव हार गए हैं। वहीं उन्होंने सूबे में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि, जनता की आवाज यानि रब की आवाज। बीजेपी के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले सिद्धू अमृतसर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। क्रिकेट के मैदान से लेकर सियासी गलियारों में सिद्धू हमेशा से अपने तेवरों के लिए जाने जाते रहे।

Read More: प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, जेपी नड्डा बोले- प्रधानमंत्री ने बदली भारत की राजनीति की संस्कृति

 
Flowers