देहरादून: Rajiv Gandhi’s son असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार उत्तराखंड के चुनावी मैदान में पसीना बहा रहे हैं। वे चुनावी क्षेत्रों में जाकर जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान वे कहीं भी राहुल गांधी पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज भी उन्होंने राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है।
Read More: Maruti Baleno Facelift में पहली बार मिलेगा ये खास फीचर्स, 23 फरवरी को हो सकती है लॉन्च
Rajiv Gandhi’s son चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी भारत द्वारा पाक पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहते थे। क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने हड़ताल की है तो आपको सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया?
Read More: इस जगह खुलेगा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल, 100 करोड़ की मंजूरी, 600 छात्र करेंगे पढ़ाई
वहीं, इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू कर चुकी है। कभी-कभी मुझे लगता है कि जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में प्रवेश कर गई है। वे कहते हैं कि मदरसे खोलना सही है, मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलना सही है, वे यह भी कहते हैं कि हिजाब पहनना सही है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वे कहते हैं कि भारत एक राष्ट्र नहीं बल्कि राज्यों का संघ है। यह सब सुनकर लगता है कि क्या जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में प्रवेश कर गई है। उनकी ध्रुवीकरण की राजनीति का खत्म होना ही सही है। मुझे लगता है कि पांच राज्यों में चुनाव के बाद यह काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
Congress has entered politics of polarisation. Sometimes I feel that Jinnah's soul has entered into Congress.They say it's right to open madrasas, opening Muslim universities is right, they also say it's right to wear hijab: Assam CM HB Sarma in Kichha #UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/P3kWfU8U94
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2022
इससे एक दिन पहले पहले सीएम सरमा ने कहा कि भारत सिर्फ एक संघ से बहुत आगे है और पूछा कि राहुल गांधी को “राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद” से समस्या क्या है। एक ट्वीट के जरिये सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता की फिलॉस्फी “टुकड़े-टुकड़े” वाली है और उन्होंने कहा कि भारत को बंधक नहीं बनाया जा सकता। सरमा ने अपने ट्वीट में गांधी द्वारा पूर्वोत्तर का उल्लेख नहीं करने और भारत के गुजरात से पश्चिम बंगाल तक विस्तार की बात करने पर भी कटाक्ष किया।
#WATCH Rahul Gandhi wanted proof of surgical strike conducted by India on Pak. Did we ever ask you for proof whether you're Rajiv Gandhi's son or not? If our soldiers have said that they've carried a strike…then who gave you right to ask for proof: Assam CM HB Sarma in U'khand pic.twitter.com/fYLSbc4Dps
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2022