YouTuber Power Harsha Viral Video

YouTuber Power Harsha Video: यूट्यूबर ने सड़क पर उड़ाई नोटों की गड्डी, लूटने के लिए उमड़ पड़ी भीड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

YouTuber Power Harsha Video: वायरल हो रहा ये वीडियो युट्यूबर पावर हर्षा का है। इस वीडियो में पावर हर्षा हैदराबाद के कुकटपल्ली क्षेत्र में भीड़

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 04:01 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 3:57 pm IST

हैदराबाद : YouTuber Power Harsha Video: आज के समय में लोग फेमस होने के लिए कई प्रकार के तरीके अपनाते हैं। फेमस होने के चक्कर में कई बार लोग ऐसा भी कुछ कर जाते हैं, जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में भारी आक्रोश हैं।

यह भी पढ़ें : Second Largest Diamond : मिल गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा..! इस खदान से निकाला गया बाहर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश 

युट्यूबर ने सड़क उड़ाई नोटों की गड्डी

YouTuber Power Harsha Video: दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो यूट्यूबर पावर हर्षा का है। इस वीडियो में पावर हर्षा हैदराबाद के कुकटपल्ली क्षेत्र में भीड़ भरी सड़क पर नोटों की गड्डी उड़ा रहा है। वहीं उनके द्वारा नोट उडाये जाने पर नोट को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राह चलते लोग ख़ुशी ख़ुशी नोट लूट रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पावर हर्षा एक बाइक पर सवार सवार हैं। जिस बाइक को वो नहीं चला रहे हैं। बल्कि कोई एक दूसरा युवक चला रहा है। वे उस बाइक के पीछे बैठे हैं और गाने के धून पर नोटों को उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Lalitpur CMO Statement: ‘आदिवासी समाज के लोग गंदगी में रहते है..’, डायरिया से आदिवासी समाज के बच्चों की मौत पर सीएमओ ने दिया अमर्यादित बयान 

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

YouTuber Power Harsha Video: यूट्यूबर पावर हर्षा पर सोशल मीडिया पर “its_me_power” नाम से चर्चित है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इनकी फेमस होने के चक्कर में सड़क जाम हो गए और लोगों को आने जाने में दिक्कत होने लगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers