Home » Videos
» Watch video: Bike rider was coming at high speed while turning, had a horrific collision with a bike parked on the roadside
Watch video: टर्निंग में तेज रफ्तार से आ रहा था बाईक सवार, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से हुई खौफनाक टक्कर
Watch video: Watch video: सड़क के टर्निंग में तेज रफ्तार से चलना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि सूनी सड़क में एक तेज रफ्तार बाईक सवार आ रहा है, मोड़ में भी वे गाड़ी में ब्रेक नहीं लगाता नतीजन सामने सड़क के किनारे खड़ी बाईक से जोरदार तरीके से टक्कर हो जाती है। लेकिन इसे इत्तेफाक ही समझिए कि इतनी जोरदार टक्टर होने के बार भी युवक उठकर चल देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
Watch video: सड़क के टर्निंग में तेज रफ्तार से चलना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि सूनी सड़क में एक तेज रफ्तार बाईक सवार आ रहा है, मोड़ में भी वे गाड़ी में ब्रेक नहीं लगाता नतीजन सामने सड़क के किनारे खड़ी बाईक से जोरदार तरीके से टक्कर हो जाती है। लेकिन इसे इत्तेफाक ही समझिए कि इतनी जोरदार टक्टर होने के बार भी युवक उठकर चल देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।