गाजियाबाद : UP Viral Video : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सोसाइटी में टेक्निकल खराबी आने के कारण लिफ्ट रुक गई। इस लिफ्ट में 7 लोग थे। जिनमें से कुछ बुजुर्ग थे। इसके बाद लिफ्ट का गेट खोलकर बुजुर्ग को बाहर निकाला।
UP Viral Video : गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी के सी ब्लॉक में लिफ्ट पहले फ्लोर पर फंस गई। जिसके कारण लिफ्ट में मौजूद बुजुर्ग व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद लोग लिफ्ट के पास पहुंचे और लिफ्ट का गेट खोलकर बुजुर्ग को बाहर निकाला। बताया जा रहा है की इससे पहले भी ये लिफ्ट बंद हुई थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद – क्रॉसिंग रिपब्लिक में लिफ्ट में फंसे 7 लोग
पहली मंजिल पर फंसी लिफ्ट, लोग परेशान
लिफ्ट में फंसने से घबराने लगे बुजुर्ग को निकाला गया
लिफ्ट की घटना
डेढ़ महीने पहले भी इसी सोसाइटी फंसी थी लिफ्ट.
#Ghaziabad pic.twitter.com/r4eQUfxNO2— E TIMES BHARAT (@etimesbharat) November 30, 2024