Harda Pataka Factory Blast: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में कई बेगुनाहों की जान गई है। भीषण ब्लास्ट के चलते सैंकड़ो लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं हरदा की इस घटना से कई इलाकों में तबाही का खौफनाक मंजर साफ देखा जा सकता है।
बता दें कि इस हरदा हादसे को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक दल में कांग्रेस विधायकों द्वारा हरदा हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी।
Harda Pataka Factory Blast: वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में प्रतिवेदन भेजें, उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नहीं? बता दें कि सभी कलेक्टर्स 24 घंटे में गृह विभाग को रिपोर्ट देंगे। जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे।
harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,
Singrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
12 hours ago