भोपाल: Jyotiraditya Scindia Walkout रातापानी अभयारण्य में एक अक्टूबर को हुई बैठक के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज बेजीपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। पिछली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष शामिल हुए थे। इसमें विधानसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर राजनीतिक नियुक्तियों से लेकर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की हार के कारण और 2023 के चुनाव की चुनौतियों पर अलग-अलग सत्रों में चर्चा की गई थी।
Jyotiraditya Scindia Walkout वहीं, सूत्रों के हवाले ये खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक से नाराज होकर बाहर निकल गए। बताया जा रहा हे कि सिंधिया ग्वालियर जिले के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति से नाराज है। हालांकि उन्होंने बैठक से बाहर निकलते हुए मीडिया से कहा कि हमारी बैठक अच्छी चल रही है।
सत्ता-संगठन की मजबूतियों और कमजोरियों पर सभी नेताओं की राय पर अब तक क्या कदम उठाए गए, इस पर कोर ग्रुप फिर चर्चा करेगा। पिछली बैठक में कार्यकर्ताओं में निराशा और उनमें उत्साह भरने के सूत्र तलाशने जैसे मुद्दों पर पार्टी नेताओं ने गंभीरता बरतने की आवश्यकता जताई थी। इसके लिए सत्ता-संगठन में राजनीतिक नियुक्तियों सहित बड़े नेताओं के दौरे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे।
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार सहित 35 नेताओं के शामिल होंगे ।