Latest Viral Video On Social Media | Latest Viral Video: मोबाइल में मशगूल माँ का बड़ा कांड.. अपने ही मासूम को फ्रीज में किया बंद और फिर.. देखें हैरान कर देने वाला Video

Latest Viral Video: मोबाइल में मशगूल माँ का बड़ा कांड.. अपने ही मासूम को फ्रीज में किया बंद और फिर.. देखें हैरान कर देने वाला Video

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2024 / 08:15 AM IST
,
Published Date: March 31, 2024 8:15 am IST

Latest Viral Video On Social Media: मोबाइल की लत आम लोगों के जीवन में किस तरह नकारात्मक असर डाल रही हैं यह हर दिन होने वाली घटनाओं में देखने को मिलती हैं। रील्स के फेर में जहां लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही हैं तो कभी उन्हें हादसों का भी शिकार होना पड़ रहा हैं। मोबाइल में बातचीत को लेकर भी हम कभी इतने बेपरवाह हो जाते हैं कि मालूम ही नहीं चलता कि हम क्या कर रहे हैं। ऐसे में कई घटनाएं भी घटित हो जाती हैं।

Read More: Arun Govil Latest News: आज PM मोदी की पहली चुनावी रैली.. टीवी सीरियल के राम अरुण गोविल के लिए करेंगे जनसभा..

इसी तरह का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमे देखा जा सकता हैं कि एक माँ मोबाइल फोन पर बात करने में इस कदर व्यस्त है कि उसे अपने मासूम बच्चे का भी ख्याल नहीं रहता।

इस बीच बेपरवाह माँ सब्जियों की टोकरी को फ्रीज में रखने के बजाये अपने मासूम बच्चे को ही फ्रीज में बंद कर देती हैं। वही जब इसकी भनक घर पर मौजूद पिता को लगती हैं तो वह फ्रीज से मासूम बच्चे को बाहर निकालते हैं।

Raed More: FIR Against Elvish Yadav : एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानें क्या है वजह 

वही अब इस वीडियों पर लोगो के खूब रिएक्शन भी रहे हैं। (Latest Viral Video On Social Media) कुछ यूजर्स जहाँ मोबाइल की इस लत को कोस रहे हैं तो अन्य यूजर उस लापरवाह माँ पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आप भी देखें हैरान कर देने वाला यह वीडियो..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers