Latest Viral Video On Social Media: मोबाइल की लत आम लोगों के जीवन में किस तरह नकारात्मक असर डाल रही हैं यह हर दिन होने वाली घटनाओं में देखने को मिलती हैं। रील्स के फेर में जहां लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही हैं तो कभी उन्हें हादसों का भी शिकार होना पड़ रहा हैं। मोबाइल में बातचीत को लेकर भी हम कभी इतने बेपरवाह हो जाते हैं कि मालूम ही नहीं चलता कि हम क्या कर रहे हैं। ऐसे में कई घटनाएं भी घटित हो जाती हैं।
इसी तरह का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमे देखा जा सकता हैं कि एक माँ मोबाइल फोन पर बात करने में इस कदर व्यस्त है कि उसे अपने मासूम बच्चे का भी ख्याल नहीं रहता।
इस बीच बेपरवाह माँ सब्जियों की टोकरी को फ्रीज में रखने के बजाये अपने मासूम बच्चे को ही फ्रीज में बंद कर देती हैं। वही जब इसकी भनक घर पर मौजूद पिता को लगती हैं तो वह फ्रीज से मासूम बच्चे को बाहर निकालते हैं।
वही अब इस वीडियों पर लोगो के खूब रिएक्शन भी रहे हैं। (Latest Viral Video On Social Media) कुछ यूजर्स जहाँ मोबाइल की इस लत को कोस रहे हैं तो अन्य यूजर उस लापरवाह माँ पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आप भी देखें हैरान कर देने वाला यह वीडियो..
मोबाइल की दीवानगी किशाहद्द तक नुकसान करवाती है देखिए 👇👇 pic.twitter.com/lDz8eJSfyn
— Narendra Modi Pariwar (@9Modiji) March 30, 2024
Shivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
17 hours agoBijapur में शहीद जवान को 2 महीने के मासूम ने…
18 hours agoअग्निवीर सैनिक ने रोते हुए बताई भाई के ह-त्या की…
19 hours ago