Road Stunt Viral Video: फॉर्च्यूनर के बोनट पर बैठकर किया स्टंट और बनाई रील, अब ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन |

Road Stunt Viral Video: फॉर्च्यूनर के बोनट पर बैठकर किया स्टंट और बनाई रील, अब ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

Road Stunt Viral Video: वीडियो में तीन लोग BJP के झंडे वाली फॉर्च्यूनर कार से लटकते हुए नजर आ रहे हैं। ये लोग कार के दरवाजे से चिपके हुए थे

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 07:31 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 7:31 pm IST

नोएडा: Road Stunt Viral Video: सड़क पर खतरनाक स्टंट करने के कई वीडियो लगातार सामने आते हैं। वहीं एक बार फिर सड़क पर खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन लोग BJP के झंडे वाली फॉर्च्यूनर कार से लटकते हुए नजर आ रहे हैं। ये लोग कार के दरवाजे से चिपके हुए थे, जो न केवल यातायात सुरक्षा नियमों का उल्लंघन था, बल्कि यह भी एक जीवन-खतरे वाली हरकत थी। यह घटना कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर फैल गई, और लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की।

यह भी पढ़ें : Kal Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के लिए उतार-चढ़ाव रहेगा आने वाला समय, आर्थिक तंगी से होंगे परेशान 

ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

Road Stunt Viral Video: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ 33,000 रुपए का ई-चालान जारी किया। पुलिस ने बताया कि यह जुर्माना यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत लगाया गया है, जिससे यह संदेश दिया गया कि इस तरह के खतरनाक स्टंट्स को गंभीरता से लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वाले ऐसे स्टंट्स से बचें, और यातायात कानूनों का पालन करें।

यह भी पढ़ें : Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट, पत्नी समेत तीन लोगों को कोर्ट ने दी जमानत 

यातायात विशेषज्ञों ने कही ये बात

Road Stunt Viral Video: उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 33000/- रुपए) की कार्यवाही की गई है। यातायात विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के स्टंट न केवल खुद के लिए, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही ऐसी घटनाओं से आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश मिल सकता है, इसलिए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers