Ganesh Visarjan Most Viral Video

Ganesh Visarjan Video: विदा होते बप्पा को देख घुटनों के बल बैठा नंदी.. विसर्जन के दौरान इस नज़ारे को देख हर कोई है हैरान, आप भी देखें ये Video

श्री गणेश की प्रतिमा जैसे इस नंदी के करीब पहुंचा, वह किसी आम भक्त की तरह ही घुटनों के बल बैठ गया और प्रतिमा को निहारने लगा।

Edited By :   |  

Reported By: Dilip Bunty Nagori

Modified Date: September 17, 2024 / 08:28 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 8:28 pm IST

 

Ganesh Visarjan Most Viral Video: बुरहानपुर: नौ दिनों के रौनक, जश्न और हर्षोल्लास के बाद अब भगवान गणेश विदा ले रहे हैं। आज देशभर में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई जा रही हैं और आज ही गणेश चतुर्थी का दसवां दिन है। ज्यादातर गणपति का विसर्जन हो चुका हैं जबकि शेष का विसर्जन आज मंगलवार और कल बुधवार को होगा। अगले बरस फिर आने के संकल्पों के साथ सभी नम आँखों से अपने प्रिय बप्पा को विदा कर रहे है। लेकिन श्रीगणेश की विदाई से सिर्फ उनके भक्तों की आँखे ही नम हुई हो ऐसा नहीं है।

Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण को लेकर द्विविधा में लोग, जानें कब लगेगा ग्रहण, भारत में सूतक मान्य है या नहीं

दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आये वीडियों ने हर किसी को हैरान कर दिया हैं। यहां गणेश जी के विसर्जन के दौरान जो नजारा दिखाई दिया उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।

Lalbaugcha Raja Visarjan 2024 Live Streaming : गाजे-बाजे के साथ हो रहा लालबाग के राजा का विसर्जन, यहां देखें लाइव

Ganesh Visarjan Most Viral Video बात दें कि गणेश विसर्जन के दौरान एक नंदी (बैल) भी बप्पा को विदा करते हुए नजर आया। श्री गणेश की प्रतिमा जैसे इस नंदी के करीब पहुंचा, वह किसी आम भक्त की तरह ही घुटनों के बल बैठ गया और प्रतिमा को निहारने लगा। वहां मौजूद जिस भक्त ने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। कुछ लोगों ने इस नज़ारे को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में भी कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर और वायरल हो रहा हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers