Reported By: Dilip Bunty Nagori
,
Ganesh Visarjan Most Viral Video: बुरहानपुर: नौ दिनों के रौनक, जश्न और हर्षोल्लास के बाद अब भगवान गणेश विदा ले रहे हैं। आज देशभर में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई जा रही हैं और आज ही गणेश चतुर्थी का दसवां दिन है। ज्यादातर गणपति का विसर्जन हो चुका हैं जबकि शेष का विसर्जन आज मंगलवार और कल बुधवार को होगा। अगले बरस फिर आने के संकल्पों के साथ सभी नम आँखों से अपने प्रिय बप्पा को विदा कर रहे है। लेकिन श्रीगणेश की विदाई से सिर्फ उनके भक्तों की आँखे ही नम हुई हो ऐसा नहीं है।
दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आये वीडियों ने हर किसी को हैरान कर दिया हैं। यहां गणेश जी के विसर्जन के दौरान जो नजारा दिखाई दिया उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।
Ganesh Visarjan Most Viral Video बात दें कि गणेश विसर्जन के दौरान एक नंदी (बैल) भी बप्पा को विदा करते हुए नजर आया। श्री गणेश की प्रतिमा जैसे इस नंदी के करीब पहुंचा, वह किसी आम भक्त की तरह ही घुटनों के बल बैठ गया और प्रतिमा को निहारने लगा। वहां मौजूद जिस भक्त ने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। कुछ लोगों ने इस नज़ारे को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में भी कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर और वायरल हो रहा हैं।
PM Modi के खिलाफ संसद में लगे ये नारे! #pmmodi…
32 mins ago