नई दिल्ली : Couple Fighting Viral Video: सोशल मीडिया पर कपल्स के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इन वीडियो में कपल्स कभी रोमांटिक होते नजर आते हैं, तो कई बार आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल नाटकीय ढंग से सड़क पर लड़ाई करता हुआ दिखाई देता है। हालांकि, उनकी लड़ाई अप्रत्याशित मोड़ ले लेती है।
Couple Fighting Viral Video: वीडियो में एक लड़का और लड़की सड़क किनारे एक दूसरे के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके पास एक बाइक खड़ी है। अचानक, आदमी महिला पर हमला करता है और उसे बार-बार मारता रहता है. जब लड़की लड़के से बात करने की कोशिश करती है, तो वह उसे थप्पड़ मार देता है। इसके बाद, लड़की भी उसे थप्पड़ मारती है लेकिन इससे लड़का भड़क जाता है और वह उसे जोरदार थप्पड़ मारता है। इसके अलावा, वह उस पर हिंसक हमला करता है जिससे वह सड़क पर गिर जाती है। इस जोड़े की नाटकीय सड़क लड़ाई राहगीरों का ध्यान खींचती है। भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के तुरंत बाद, दोनों बाइक पर एक साथ उस जगह से निकल जाते हैं।
Kalesh b/w a Couple on The Middle of the Road, then end up with going together on Bike (Watch till the end)
pic.twitter.com/U9hDpySPSB— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 16, 2025
Couple Fighting Viral Video: इस घटना को पास की बिल्डिंग में खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो Ghar Ke Kalesh नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। लाइक और व्यूज बटोरने के अलावा, कमेंट सेक्शन में ‘कपल फाइट्स’ पर दिलचस्प कमेंट्स की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, “यही कारण है कि आप कपल्स के झगड़ों में नहीं पड़ते, सच्चा प्यार।”
Follow us on your favorite platform:
Girl Viral Video: फेमस होने के लिए लड़की ने पार…
4 hours ago